अपनादल एस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
शोहरतगढ़ राजस्थान अतिथि भवन में अपना दल (एस) कार्यकारणी की बैठक कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष राम दास मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राम दास मौर्य ने कहा कि अपना दल (एस) जिला कार्यकारिणी कमेटी भंग हो गयी है। आगामी 14अप्रैल को फिर से नई कमेटी गठित कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
अपना दल एस के विधायक आशीष सिंह पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाएं जाने पर ख़ुशी जाहिर की गयी तथा शोहरतगढ़ विधानसभा से भारी बहुमत से विधायक चुने गये विनय वर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता हर गांव में जर्जर सड़क मरम्मत व अन्य आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए इसे कार्य योजना में शामिल करें जिससे क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मेरा पहला ध्येय है कि नगर से लेकर गांव तक बेहतर सड़क हो। केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं से पात्रों तक लाभ पहुंचाया जा सके।इस दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल,रमेश त्रिपाठी,दीपक वर्मा,सतीश सिंह,उषा चौधरी, लवकुश सैनी आदि मौजूद रहे।