ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली का आयोजन
इसरार अहमद
विकास खंड खुनियांव स्थित प्राथमिक विद्यालय खैरा ख़ास पर स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ आज सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी पूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया
दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी , खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र व ग्राम प्रधान खैरा ख़ास के प्रधान चौधरी ने संयुक्त रूप से की। तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय रुद्ररौलिया के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत प्रस्तुत किया गया।
उसके बाद कार्यक्रम के आयोजक इ.प्र.अध्यापक रघुनाथ द्वारा, पप्पू चौरसिया, प्रधान संघ अध्यक्ष खुनियांव विजय कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम पर परिषदीय स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली टीम व उनके अभिभावकों को बधाई एवं कलम व साल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उन्हों ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में चलाए जा रहे अभियान में पुराने विद्यालयों के जीर्णोद्धार व अतिरिक्त कक्षा कक्षों एवं स्कूल में बाउंड्री वॉल का निर्माण लगातार पिछले पांच सालों से बड़ी तेजी कराया जा रहा है, प्राइमरी के बच्चों ने मांटेसरी के बच्चों को पीछे छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए देश के प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि देश भविष्य कहे जाने वाले नौनिहालों भविष्य उज्जवल हो, समस्त परिषदीय विद्यालयों में खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है जिससे स्कूली बच्चों में सर्वांगीण विकास, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
इस अभियान के तहत जिला अधिकारी, उपजिाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, आदि पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नल के पानी को उबालकर पिएं, टीकाकरण में सहयोग करें, आप सभी स्वस्थ्य रहें यही मेरी कामना है, उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में कहीं भी इस तरह का आयोजन हो, तो मैं अवश्य प्रतिभाग करता रहूंगा।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों दो बच्चों अभिनव मिश्र पुत्र संदीप मिश्र, करन पुत्र भुखई को मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से बच्चों को अंक पत्र व अभिभावकों को साल भेंटकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता का उपस्थित अध्यापकों / ग्राम प्रधानों द्वारा माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया।
इसी कड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि व उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छ: से चौदह वय वर्ष के आयु वाले बच्चों को नि: शुल्क अनिवार्य रूप से शिक्षा दिया जा रहा है|
जिसके क्रम में छात्र छात्राओं को यूनी फॉर्म, स्वेटर, जूते मोजे एवं पाठ्य पुस्तक एवं मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित किए जाते हैं।, सरकार द्वारा समय समय पर प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है, एक से डेढ़ वर्ष में समस्त परिषदीय स्कूलों के बच्चों को कुर्सी टेबल की व्यवस्था देने का प्रयास शासन स्तर पर चल रहा है।
उन्होंने उपस्थित समस्त अध्यापकों से कहा कि नया सत्र प्रारंभ हो चुका है आप सभी लोग नए बच्चों का एवं ड्राफ्ट आऊट बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा को जोड़कर शिक्षा के मिशन को बुलंदियों तक पहुंचाएं, उन्होंने कहा कि यदि गांव, ब्लॉक, तहसील व जिला का कोई गणमान्य व्यक्ति विद्यालय को कुछ दान के रूप में देना चाहते हैं तो उनका तहेदिल से स्वागत है।
इस अवसर पर राज किशोर शर्मा, मो. शाहिद खान, मेहंदी हसन,सतेंद्र चौधरी, बुद्धिराम वरुण, श्री मती शशि बाला सोनी, श्री मती सुभावती यादव, विनोद उपाध्याय, रघुनाथ,पृथ्वी राज चौहान, दिलीप यादव, प्रदीप राय, राजा राम चौधरी, जगदीश वर्मा, जय प्रकाश नारायण सैनी, मनोज पाठक, राकेश प्रताप, लाल बहादुर, अजब सिंह, लोकेंद्र प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र, अभय पांडेय, बृजभान, संदीप मौर्य, इन्द्र राजेन्द्र यादव, पंडवी त्रिपाठी माया देवी, विजय कुमार, परशुराम कन्नौजिया, प्रेम नारायण चौधरी, इन्द्र जीत त्रिपाठी आदि भारी संख्या में शिक्षक ग्राम प्रधान, अभिभावक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाल कृष्ण मिश्र ने किया। बच्चों द्वारा स्वागत गान और नाटक को जनता ने बहुत पसंद किया ,कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता, अभिनय नाटक,”जीना है तो पापा शराब मत पीना”बहुत ही आकर्षक रहा।