मोहाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को भेजा जेल
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। प्रभारी निरीक्षक मोहाना संतोष कुमार सिंह थाना मोहाना के नेतृत्व में मंगलवार को अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो मार्च की रात्रि मे हुई बैटरी व इन्वर्टर चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 74/2022 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था|
जिसका सफल अनावरण करते हुए थाना मोहाना की पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को दो अभियुक्तो को मजीबुर्रहमान पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी महादेव थाना पकड़ी जनपद कपिवस्तु (नेपाल राष्ट्र) एवं मो0 सलीम पुत्र सई मोहम्मद निवासी महादेव थाना पकड़ी जनपद कपिवस्तु (नेपाल राष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास से एक बोरे मे एक अदद अमेज ट्यूबलर बैट्री एक अदद ल्युमन्स इन्वर्टर, एक अदद पिलास ,एक अदद रिन्च व एक साइकिल हरकुलिस कम्पनी बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमे मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तो को जिला कारागार सिद्धार्थनगर रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 रमाशंकर राय, हे0का0 राजेश यादव, का0 लालबहादुर भारती शामिल रहे।