Skip to contentKapilvastupost
-सिद्धार्थनगर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर एक गरीब परिवार वर्षों से अपने खेत को जोत बो रहे थे लेकिन इस बार खेत में फसल होता है लेकिन उसे प्रशासन कटवा ले जाता है।
पूरा मामला जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के रामगढ़ टोला सलारगढ़ का है जहां के रहने वाले एक पीड़ित प्रशासन के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं।
पीड़ितों के अनुसार 50 सालों से यह अपने खेत में जोत हो रहे थे लेकिन इस वर्ष प्रशासन द्वारा पैसे लेकर उनके खेत में किसी और का पट्टा होना बताया गया और जब दोनों पक्ष प्रशासन के यहाँ पहुँचे तो प्रशासन ने बिना पक्की पैमाइश के खेत में कोई भी कार्य करने पर रोक लगवा दिया और इनका फ़सल को कटवा कर थाने में ले गए।
अब यह पीड़ित परिवार लगातार ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इन्हे न्याय नही मिल रहा है और यह शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
बाईट- झिनकी देवी + विनोद —— पीड़ित
error: Content is protected !!