आयुष्मान उपकेन्द्र सिकरी का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर 01 जनवरी 2025/जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा आयुष्मान उपकेन्द्र सिकरी विकास खण्ड लोटऩ पर आयोजित बीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थे। एएनएम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है।

जिसमें एच.बी. सुगर, बी.पी., पेट की जांच, यूरिन, वजन किया जाता है। एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट अपडेट नही था जिलाधिकारी ने एएनएम को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं की जांच व पोषाहार का वितरण करायें तथा ब्लड कम पाये जाने वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष मानीटरिंग करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post