पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना शिवनगर डिड़ई, पुलिस बुथ लोहरौली और बस्ती बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान लोगों से अच्छे व्यवहार करने के निर्देश
Kapilvastupost
सिद्धार्थ नगर। पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक महाजन द्वारा पुलिस बुथ लोहरौली तथा बस्ती बॉर्डर का आकस्मिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तत्पश्चात थाना शिवनगर डिई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
थाना निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संतरी ड्यूटी, मालखाना, 1 सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस 1 रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, एससी० एस०टी० न रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया।
प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने पर अभिलेखों को हेतु निर्देशित किया गया तत्काल पूर्ण करने वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ अपराध की घटनाओं पर रोकथाम
एवं सघन चेकिंग हेतु सार्यकाल नियमित एवं रूटीन फूट पेट्रोलिंग, एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने एवं जनता के साथ स्वयं एवं समस्त स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करने के लिए निर्देशित किया।
उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी, थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई, थाना शिवनगर डिड़ई पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।