सिद्धार्थ नगर – नगर पंचायत डुमरिया गंज मे चला अतिक्रमण अभियान 31500 रु जुर्माना उसूला गया

आमिर रिज़वी

डुमरिया गंज सिद्धार्थ नगर
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश तथा उपजिलाधिकारी महोदय डुमरियागंज संजीव दीक्षित सर के मार्गदर्शन में नगर पंचायत डुमरियागंज अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार महबूब आलम एवं उपनिरीक्षक कोतवाली डुमरियागंज द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध समस्त टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान 31500 रु जुर्माना वसूल किया गया तथा सड़क की पटरियों के अतिक्रमण को एवं नाले पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया गया।

यह अतिक्रमण अभियान बैदौला चौराहे पर तथा मंदिर चौराहा से प्राइवेट बस स्टैंड और रोडवेज बस स्टैंड तक चलाया गया। इसी क्रम में डुमरियागंज मंदिर चौराहा के निजामुद्दीन कॉम्प्लेक्स के सामने गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी थी जिसकी वजह से अतिक्रमण होता था, इस कारण निजामुद्दीन कॉम्प्लेक्स पर 5000 जुर्माना लगाया गया तथा निर्देशित किया गया कि वह अपनी ट्रैफिक की व्यवस्था खुद करें यदि कॉम्प्लेक्स के सामने गाड़ियां पाई गई तो पुनः जुर्माना वसूल किया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा बैदौला चौराहा तथा मंदिर चौराहा पर यह निर्देश दिया गया कि कृपया लोग पटरी एवं नालियों को अतिक्रमण मुक्त रहें, अन्यथा यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा तथा धनराशि बढ़ाकर चालान किया जाएगा।

इस अभियान में लिपिक हसन ताकीब रिजवी, महंथ मिश्रा, हैदर अली, अर्पित द्विवेदी, राजेश जायसवाल, विवेक, शिवा सबलू रिजवी आदि नगर पंचायत कर्मचारी और पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
09:03