Skip to content• ग्राम पंचायत गनेरा में आयोजित हुआ ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
• फोटो – प्रधानों को प्रशिक्षण के दौरान उनके अधिकार को बताते प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कलीमुज्जफर
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर । विकास खण्ड नैगढ़ के सभागार में शुक्रवार को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में ग्राम प्रधानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ । जिसमें ग्राम प्रधानों ने जाना अपना अधिकार ।
प्रशिक्षण कार्य क्रम के प्रशिक्षण प्रभारी सहाय विकास अधिकारी पंचायत कलीमुज्जफर ने उपस्थित लोगों को प्रधानों के मौलिक अधिकारों को विधिवत बताते हुए कहा कि प्रधान गणों को चाहिए कि सबसे पहले पंचायती राज अधिनियम को जाने । आयकर रिटर्न दाखिल करना जाने । महिला प्रधानों को अपना अधिकार जान लेना चाहिए और जानकारी करके ही विकास का कार्य अच्छा हो सकता है ।
प्रशिक्षण में ग्राम सभा के कार्यों में पंचायत की सीमा के अनुसार राशन वितरण। वृद्धावस्था पेंशन। विकलांग पेंशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना भी शामिल रही । इसमें ग्राम सभा के अधिकार
error: Content is protected !!