Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर जनपद के नगर पंचायत बिस्कोहर मे आलाव को लेकर सपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बहुत बडा बयान दिया l
पूरे नगर पंचायत बिस्कोहर में कड़ाके की ठंड में अलाव के नाम पर हो रहा है छलावा सरकारी धन का हो रहा बंदर बाट जिम्मेदार मौनl
गीली और हरी लकड़ी सेमर आम अलाव के पॉइंट पर भेज कर खारिज कराया जा रहा है रुपया।
बिस्कोहर के हर वार्ड में जरूरत से कम पॉइंट बनाया गया हैं।
जनता के हर मुद्दे को गंभीरता से उठाने का काम करूंगा सपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह।
जिले व तहसील इटवा के जिम्मेदार अधिकारी इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें जिससे कड़ाके की ठंड में मुसाफिर व क्षेत्र वासियों को कड़ाके की ठंड में अलाव का सहारा मिल सके।
error: Content is protected !!