सिद्धार्थ नगर – जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सी एम ओ ने बाहर से दवा अल्ट्रासाउंड न करवाने के दिए निर्देश

Kapilvastupost

-सिद्धार्थनगर जिला संयुंक्त चिकित्सालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों को संज्ञान में लेकर सीएमओ रजत चौरासिया, एसडीम सदर ललित कुमार मिश्रा और सीओ सदर ने औचक निरीक्षण किया।

इस औचक निरीक्षण में उन्हें कई खामियां मिलीं । जिस को लेकर सीएमओ और एसडीएम ने फटकार भी लगाई, निरीक्षण टीम को कुछ डॉक्टरो के चेंबर में बाहर से हुए अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट, कई अल्ट्रासाउंड और पैथलॉजी और चैंबर के बाहर दलालों की मौजूदगी दिखी।

साथ ही वहां मौजूद ज्यादातर डॉक्टर प्रॉपर ड्रेस में नही थे। जिसपर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए इन सब कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने डॉक्टरों को बाहर से दवा ना लिखने, मरीज़ों का अल्ट्रासाउंड बाहर से न कराने, डॉक्टर के चेंबर के अंदर या बाहर दलाल के न होने की हिदायत दी।

सीएमओ रजत चौरसिया ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस के भारी संख्या में मौजूदगी और उनके द्वारा मरीजों को बहला फुसलाकर कर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी।

औचक निरीक्षण में अस्पताल परिसर में कोई भी प्राइवेट एंबुलेंस नहीं मिला उन्होंने कहा कि उन लोगों का यह औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा और अस्पताल में इस तरह की जो भी दिक्कत मरीजों को आ रही है उसको संज्ञान में लेकर उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।

बाईट-रजत चौरसिया—-सीएमओ, सिद्धार्थनगर।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post