नगर पंचायत डुमरियागंज में दो तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण अधिकारीयों ने किया दौरा

amir rizvi / डुमरियागंज

जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं उप जिलाधिकारी डुमरियागंज के मार्गदर्शन में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव एवं लिपिक सैयद हसन ताकीब रिजवी द्वारा नगर पंचायत डुमरियागंज सीमांतर्गत विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया गया।

जिसमें दो तालाबों वार्ड नं 4 राम नगर और वार्ड नं 5 राजेंद्र नगर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। निरीक्षण में तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण पाया गया, जिसे अधिशासी अधिकारी द्वारा 2 दिवस के अंदर हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।

यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उसे नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में हुए खर्च को अतिक्रमण करने वालों से वसूल किया जाएगा तथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी द्वारा दो दिवस में आगणन तैयार करने हेतु अवर अभियंता डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post