badhni – बरसाती यादव इंटर कॉलेज में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

गुरु जी की कलम से / बढ़नी

विकासखंड बढ़नी में स्थित बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पथरदेईया मे शुक्रवार को आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला मे छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

थानाध्यक्ष सिंह ने छात्रों को साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा, “आजकल साइबर अपराधी बेहद चालाक हो गए हैं। वे नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ओटीपी, यूपीआई पिन और कार्ड की जानकारी किसी भी हाल में किसी के साथ साझा न करें। अगर आपको कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आए तो तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षक को बताएं।”

कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल आरती मिश्रा ने महिलाओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से सावधान रहें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रबंधक राममूरत यादव ने कहा, “हमारे स्कूल में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है ताकि छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके। आज का डिजिटल युग कई खतरों से भरा है और हमें अपने बच्चों को इन खतरों से बचाने के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है।”

कार्यशाला के अंत में, छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया और अपनी शंकाओं का समाधान किया। 12वीं कक्षा का छात्र, शिवम अग्रहरि ने कहा, “यह कार्यशाला मेरे लिए बहुत उपयोगी रही। अब मैं साइबर अपराधों से बचाव के लिए अधिक सतर्क रहूंगा।”

बरसाती यादव इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यशाला ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उम्मीद है कि छात्र इस ज्ञान का उपयोग करके खुद को और अपने परिवार को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखेंगे।

साइबर धोखाधड़ी जागरूकता पाठशाला कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण माधव पाण्डेय, कल्पना पाण्डेय, हरीशचंद्र यादव, विशाल पाण्डेय, राधेश्याम यादव, गिरधारी लाल चौधरी, भास्कर शुक्ल, शुभम गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

सब इंस्पेक्टर रामजी यादव, कांस्टेबल पंचम यादव, अवनीश कुमार सिंह, अजीत यादव,भानु प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल, आरती मिश्रा, आदि उपस्थित रहीं।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:06