इन्डो नेपाल बॉर्डर खुनुवां : ग्राम पंचायत की नोमैंस लैंड से सटे जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा करने का आरोप
शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के भारत नेपाल के सीमा पर स्थित खुनुवा मे नो मेन्स लैण्ड से सटे ग्राम पंचायत खुनुवा की जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा कर नेपाल के लोगो को बेचने का मामला प्रकाश मे आया है।
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
खुनुवां गाँव से सटे नोमैंस लैंड की कीमती और सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी जमीनें भू माफियाओं के हाथ लग गयी हैं ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चर्चित व्यक्ति ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर कर खुनुवा मे 28 मंडी आवासीय जमीन का बैनामा शोहरतगढ स्टेट से करवाया|
फिर प्लाटिंग करके 96 मंडी तक बेच दिया।
स्थानीय लोगो का कहना है कि आवादी और बंजर के जमीनो को पांच,छः सौ रुपये के स्टाम्प पर बेचीनामा करके मोटी रकम लेकर नेपाली नागरिको को जमीन बेच कर दवंगई से कब्जा करवा रहा है।
ग्राम पंचायत खुनुवा निवासी स्वामीनाथ हरिजन ने बताया की हमारे घर के पास खाली जमीन आबादी की है जिसे रियाज नामक व्यक्ति ने नेपाल देश के व्यक्ति के हाथ बेच कर हमारे दिवाल से सटा कर मकान वनवाकर कब्जा करवा रहा है। हमको घर से निकलने का रास्ता भी बन्द हो गया है।
ग्राम पंचायत खुनुवा के ग्रामीणो ने आबादी और बंजर पर कब्जा हटवाने के लिए एक जुट होकर न्याय की गुहार लगाई है।जिसका लिखित रूप से पुलिस चौकी खुनुवा पर शिकायत भी किये है। ग्रामीणो ने बताया कि हम लोग जनप्रतिनिधियो का सहयोग लेकर उच्च अधिकारियो के पास जायेगे।
अगर हम ग्राम वासियों को न्याय नही मिला तो हम अन्दोलन करने के लिए को बाध्य होगे। उसी जमीन के बगल एक शिकायत कर्ता के बुलावे पर आये कानूनगो शोहरतगढ़ अंकित अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर देखाकि स्वामीनाथ के मकान से सटा कर जो दिवाल खडा किया जा रहा है वह अबैध कब्जा रियाज नामक व्यक्ति के द्धारा कराया जा रहा है।
अबैध कब्जा के बारे मे मै आपने उच्चअधिकारियों को इस बात से अवगत कराया जाएगा। इस सम्बन्ध मे प्रापर्टी डीलर रियाज से बात किया गया तो रियाज ने बताया कि खुनुवा ग्रामीणो का आरोप झूठा है हम मौके पर 28 मंडी जमीन का बैनामा करवाये है। और स्वामीनाथ के घर तक हमारा जमीन है।
शोहरतगढ तहसीलदार धर्मवीर भारती से जब बात किया गया तो उन्होने कहा कि अगर अबैध निर्माण होगा तो जल्द ही दिवाल को गिराया जायेगा। कानूनगो अंकित अग्रवाल को जाचोपरान्त कर कारवाई करने को कह दिये है। ग्राम पंचायत खुनुवा के ग्रामीणों ने अबैध कब्जा के विरोध मे बुद्धवार को भारी संख्या मे उक्त जमीन व खुनुवा चौकी पर ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान खुनुवा सीताराम चौधरी, गौकरन गिरी, भोला, रामदेव, प्रमोद,सुन्दरी, इलियास, गुजराती ,रामरती, शिवमती ,गनपति ,सुशीला आदि मौजूद रहे।
बताते चलें की जिस रियाज़ नामक व्यक्ति की चर्चा है उसका पक्ष नहीं मिल्पया है बहरहाल दोनों पक्षों के कागजात देखने के बाद ही तहसीलदार फैसला लेंगे |