भगवती जागरण में श्रोता पूरी रात्रि डुबकी लगाते रहे
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ : नवरात्र के पांचवे दिन भिरंडा समय माता पर आयोजित भगवती जागरण में पूरी रात्रि श्रोता भक्ति रस में डूबते-उतराते रहे।जागरण शुरू होने से पूर्व मां समय माता की पूजा-अर्चना की गयी।कार्यक्रम की भगवान गणेश और सरस्वती वंदना से शुरू हुई।
भजन गायक बंटी सरदार उर्फ अनीस सोनी नें जैसे ही तेरे दर पे आये है मेहरा वाली मेहरा कर दें भिरंडा समय माता कि भरा पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा।मां में जयकारा लगनें लगे।इसके बाद एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तूत कर लोगों को थिरकनें पर मजबूर कर दिया।महिला गायक वर्तिका तिवारी ने मां भक्तों की रक्षा करना लाज तेरे हाथ में है।
तू हीं जगदम्बा तू हीं काली सबकी झोली भरनें वाली आदि भजन सुनाकर लोगों को देर रात्रि तक बांधें रखा।पप्पू लक्खा भजन नाइट ग्रुप के कलाकारों नें आदि शक्ति मां भवानी व शिव पार्वती की झांकी बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
भजन और नृत्य-नाटिका झांकी से श्रोता अपने को रोक नहीं पाए और थिरकनें लगे। भीड़ को देखते हुए समय माता और आयोजक कमेटी के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार-बार प्रचार करते दिखे। इस दौरान सुर्य प्रकाश पांडेय, शिवकुमार अग्रवाल,मनोज वर्मा,दीपक वर्मा, अभिषेक उपाध्याय,प्रेम शंकर कसौधन, भारतीय मानव अधिकार परिवार के जिलाध्यक्ष नीलू रूंगटा, टिंकू वर्मा, मदन कश्यप, नीलेश वर्मा, उमेश अग्रहरि, बृजेश वर्मा , मानव अधिकार नगर अध्यक्ष दीपक कौशल ,कमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहें।