खबर का असर: निजी स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त रखने की खबर को सपा के कमाल खान ने पहुंचाया प्रमुख सचिव तक,दो हफ्तों में NHAI से मांगा गया जवाब
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर
एनएच 233 पर तिलौली (बेलगड़ा) पर नवसृजित टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से वसूली की खबर चलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है और ऊपर से सपा नेता कमाल खान ने प्रमुख सचिव। लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाही की मांग की है|
जिस पर संयुक्त सचिव अभय कुमार ने प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग वा मुख्य अभियंता (रा. मा.) लोक निर्माण विभाग लखनऊ सहित क्षेत्रीय अधिकारी NHAI पूर्वी वाराणसी को पत्र प्रेषित कर टोल टैक्स में छूट सम्बन्धी विषयक जानकारी 2 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय सपा नेता कमाल खान ने मुख्य अभियंता से उनके कार्यालय जाकर स्वयं मुलाकात कर स्थानीय जनता के समस्या को लेकर विस्तृत रूप से बात की।