क्षेत्र के प्रसिद्ध टड़िया धाम में जागरण गीतों पर झूमे श्रद्धालु
निज़ाम अंसारी
क्षेत्र के प्रसिद्ध तड़िया धाम मंदिर परिसर में नवरात्र के अटूट विश्वास और पवित्र माह में भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर के बेहतरीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति व शानदार भक्ति संगीत के गायन से लोगों की खूब वाह वाही लूटी।
तड़ियाधाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मेजर सिंह चौहान ने श्रोताओं के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रखी थी उनके नेतृत्व में होने वाले इस शानदार आयोजन में कस्बा शोहरतगढ़ सहित विधानसभा के अधिकतर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। काLआकारों ने सबसे पहले गणेश वंदना से सुरुवात की भजन गायक गोविंद और अंजली सिंह ने बम बम बोल रहा है काशी जैसे भक्ति और वीर रस से प्रेरित भजन गाकर लोगों का दिल जीत लिया ।
जागरण के दौरान पप्पू लख्खा के देवी गीतों का अपना ही जलवा रहा इस बीच विभिन्न देवी देवताओं की झांकी भी निकाली गई।
मेजर सिंह के इस आयोजन से उनकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।