खड़कुइया गांव के समीप रेलवे लाइन पर एक पचास वर्षीय व्यक्ति की मिली लाश
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह करीब पांच बजे खड़कुइया गांव के समीप रेलवे लाइन पर एक पचास वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलीं। सूचना पर पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश की शिनाख्त कराई। काफी देर बाद शव की पहचान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी भदई पुत्र सुभ्भन उम्र 50 के रूप में हुई।
बताते चलें कि गोरखपुर बढ़नी रेलवे लाइन पर हाल्ट रेलवे स्टेशन महथा बाजार और परसा स्टेशन के बीच खड़कुइया नानकार गांव के पास ट्रेन की चपेट मे आने से एक पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ।घटना की सूचना परकर मौके पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ जय प्रकाश दुबे ने बताया ट्रेन की चपेट में आने से ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी भदई पुत्र सुभ्भन की मौत हो गई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस दौरान उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव, आरक्षी अशोक कुमार, बृजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।