स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर
ब्लॉक कार्यालय शोहरतगढ पर बनाये गए मतदान केंद्र पर 140 मतदाताओं के सापेक्ष स्थानीय विधायक विनय वर्मा, नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन, ब्लॉक प्रमुख प्रीति यादव समेत 138 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ।
बताते चले कि शोहरतगढ़ ब्लॉक कार्यालय में 64 ग्राम प्रधान व 61 क्षेत्र पंचायत सदस्य है तथा शोहरतगढ़ नगर पंचायत में 10 वार्ड सभासद , 3 मनोनीत सभासद व 1 नगर अध्यक्ष के साथ स्थानीय विधायक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, यानी 140 मतदाताओं को मतदान करना था, जिसमें कतिपय कारणों से 2 लोग मतदान से वंचित रह गए।
मतदान के दिन मतदान स्थल से निर्धारित दूरी पर भाजपा के सांसद जगदम्बिका पाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, सूर्य प्रकाश पाण्डेय , सौरव गुप्ता, रामपाल सिंह, सोनू निगम, विशुन देव तिवारी, घनश्याम गुप्ता, विजय गुप्ता, रमेश मणि त्रिपाठी, लवकुश धर दूबे सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, तो वही सपा के वीरेंद्र तिवारी, हरिनारायण यादव आदि भी मौजूद रहे।
ब्लॉक कार्यालय से निर्धारित दूरी पर भाजपा और सपा पार्टी का कैम्प भी लगाया था। जहाँ से मतदाता मतदान के लिए जा रहे थे। इस दौरान पीठासीन अधिकारी अरविंद कुमार विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, सीओ हरिश्चन्द्र, सेक्टर मजिस्ट्रेट धर्मबीर भारती, पोलिंग ऑफिसर आलोक गुप्ता,
खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, वरिष्ठ सचिव राधेश्याम चौधरी, एपीओ प्रशांत श्रीवास्तव, लिपिक मुस्ताक अहमद, विनोद मिश्रा, सुखदेव, मकसूद के साथ सुरक्षा व्यवस्था में शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, उपनिरीक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी, खुनुवा चौकी इंचार्ज महेंद्र चौहान, कोटिया चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स व एसएसबी के जवान मुस्तैद रहे।