विधान परिषद चुनाव इटवा और खुनियांव विकास खंड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

मो शाबान

इटवा : सिद्धार्थनगर

आज हुवे विधान परिषद चुनाव के दौरान जनपद के इटवा विकास खंड में कुल 171 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता 92 तथा महिला मतदाता 76 हैं। 171 मतदाताओं में 87 ग्राम प्रधान, 80 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 03 जिला पंचायत सदस्य और एक विधायक मतदाता शामिल हैं। इटवा विकास खण्ड में शाम 4ः00 बजे तक 168 मतदाताओं ने अपना मत दिया। कुल मिलाकर यहां 98.24 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि खुनियांव विकास खंड में 228 मतदाता हैं।

जिसमें 116 पुरुष मतदाता तथा 106 महिला मतदाता हैं। यहां से 4ः00 तक कुल 222 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां 97.36 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। दोपहर बारह बजे तक मतदाताओं की भीड रही। विधायक इटवा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय अपने धर्मपत्नी ब्लाक प्रमुख इटवा श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय तथा पतोहू ग्राम प्रधान पिरैला से साथ दोपहर लगभग बारह बजे मतदान किया। वहीं पूर्व मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी अपने पार्टी के समर्थक मतदाओं की निगरानी कर रहे थे।

उप जिला अधिकारी अभिषेक पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार पाण्डेय, थाना अध्यक्ष विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post