डुमरियागंज क्षेत्र के ज़िमडी गावँ में आग लगने से चार बकरियों की मौत महिला घायल

सूरज श्रीवास्तव [ डुमरियागंज ]

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर तहसील क्षेत्र के जिमड़ी ग्राम पंचायत के डीह नौवागाव में बीती रात अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई जिससे छप्पर के दो मकान जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में झोपड़ी में बंधी चार बकरियां जलकर मर गईं वहीँ आग को बुझाने से महिला झुलस गई |

बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे डीह के निवासी सुनील कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद के रिहायशी छप्पर में आधी रात को आग गई पल्लोदारी का काम करने वाले सुनील घटना के समय घर नही थे झोंपड़ी से निकलती आग की लपटो को पड़ोस में रह रही सुनील की चाची इंद्रावती ने देखा तो शोर मचाया।

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले चुकी थी छप्पर के ऊपर पल्ली होने के कारण किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि अंदर बंधी बकरियों व घरेलू सामान को बाहर निकाले। जिससे चार बकरियां, 4 हजार नकद,2 कुंतल गेहूं,3 कुंतल चावल ,बच्चों के कपड़े व बिस्तर चारपाई लगभग 85 हजार की क्षति हो गई |

साथ ही आग बुझाने दौड़ी सुनील की पत्नी सरिता देवी 35 वर्ष मवेशियों को बचाने के चक्कर में जद में आ गईं। जो गम्भीर रूप से घायल हो गई इस दौरान पड़ोस के कल्लू पुत्र श्रीराम का छपर भी लपेटे में आ गया घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर परिवार द्वारा निकाल लेने से बड़ी घटना होने से बच गई।

लेकिन तब तक अंदर रखा 2 हजार नकदी समेत 2 बोरी गेंहू व 1 बोरी चावल समेत बिस्तर,चारपाई आदि समेत कुल 35 हजार की क्षति हो गई। जनप्रतिनिधियों ने आग से हुवे नुक्सान से शासन द्वारा तत्काल आर्थिक मदद देने की अपील की |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post