खुनुवां अंतर राष्ट्रीय बॉर्डर से सटे भूमि विवाद की जांच में पहुंचे दलबल के साथ एसडीएम शोहरतगढ़ पैमाइश के बाद खाली कराई जाएगी अवैध कब्जे वाली जमीनें


क्या तहसील प्रशासन को गुमराह करने की फिराक में है शोहरतगढ़ स्थानीय छुट भैया नेताशोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवा बाज़ार मे नो मेन्स लैण्ड से सटे ग्राम पंचायत खुनुवा की जमीन पर अवैध कब्जा कर नेपाल के लोगो को बेचने के मामले मे शुक्रवार को जांच करने के लिए पूरा तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रियाज अहमद पिता निसार अहमद संदिग्ध निवासी धन्धरा आदि ने 28 मंडी जमीन शोहरतगढ़ स्टेट से खरीदा था, जिसका गाटा सं.182 है।

उसी गाटे से सटा पूरब के तरफ ग्राम सभा खुनुवा की आबादी व बंजर है, जिसका गाटा संख्या 183क है। उत्तर के तरफ गाटा सं.184ग व 184ख भी बंजर के नाम से कागजात मे दर्ज है। ग्रामीणो के मुताबिक रियाज अहमद आदि ने बंजर और आबादी के बेशकीमती जमीन को गाटा सं.182 के साथ बिना रजिस्ट्री किये चार पांच सौ के स्टाम्प पेपर पर लिखकर कई नेपाली लोगो को बेच कर कब्जा करवा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से भी की थी।

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव और तहसीलदार धर्मबीर भारती ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ खुनुवा पहुंचकर ग्रामीणो के मौजूदगी मे पूरे एरिया की पैमाइस की। पैमाइस मे स्वामीनाथ हरिजन के घर से सटा कर दिवाल खड़ा करना गलत पाया गया। जिस पर दो दिन मे दिवाल गिराने की हिदायत तहसील प्रशासन के द्वारा रियाज अहमद को दिया गया।

इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ ने बताया कि शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत खुनुवा के जमीन की पैमाइस किया जा रहा है, अगर कही अबैध कब्जा होगा तो बिधिक कार्यवाही करते हुए कब्जे को हटवाया जायेगा।

तो वही तहसीलदार शोहरतगढ़ धर्मबीर भारती ने बताया कि खुनुवा ग्राम पंचायत में तहसील प्रशासन अपनी नवीन परती और बंजर की भूमि की पैमाइश करने गयी थी। वहां प्रथम दृष्टया रेनू श्रीवास्तव व जुगनारायन द्वारा अवैध कब्जा करना पाया गया। उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही कर संबंधित अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही की जाएगी।

अब सवाल यह है कि ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन अब तक क्या कर रहा था, क्या उसे अवैध निर्माण की जानकारी नही थी या तहसील प्रशासन को कोई छुट भैया नेता गुमराह करने की फिराक में तो नही है। सवाल यह भी है कि शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांकित 5 मार्च 22 व गाटा संख्या 183ख पर तहसील प्रशासन कौन सी कारवाहीकर रहा है, क्योंकि गाटा संख्या 183ख का पीड़ित परिवार अब भी न्याय की गुहार लगा रहा है।

क्या तहसील प्रशासन शोहरतगढ़ को 500-600 रुपये के स्टाम्प पर नेपाली नागरिकों को बेची जा रही है लाखों रुपये की जमीन विक्री की जानकारी नही, यह भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले की गंभीरता को लेकर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा कि उक्त अवैध जमीन खाली नही हुआ तो खुनुवा ग्राम वासियो द्वारा अन्दोलन किया जाएगा।

बहरहाल उक्त पैमाइस के दौरान तहसील प्रशासन के उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मबीर भारती, सदर कानूनगो शारदा प्रसाद मिश्रा, लेखपाल शिल्पी गुप्ता, लेखपाल रवि के साथ खुनुवा चौकी इंचार्ज महेन्द्र चौहान, ग्राम प्रधान संजय कुमार,पूर्व प्रधान सीताराम चौधरी, गोकरन गिरी, भोला, रामदेव, प्रमोद, सुदरी, इलियास, गुजराती ,रामरती, शिवमती, गनपति, सुशीशा आदि ग्रामीणो के साथ प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र, अभय सिंह, समाजसेवी रवि अग्रवाल, जय प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post