पीडीए करेगी संविधान की रक्षा – डॉ. गोविन्द मौर्य

KapilvastuPost

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे समाजवादी पीडीए चर्चा का आयोजन इटवा विधानसभा क्षेत्र के सेहरी चौराहे पर किया गया।

उक्त समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव डॉ. गोविन्द मौर्य प्रेम जी ने वर्तमान के तानाशाही सरकार के द्वारा पिछड़े , दलित , अल्पसंख्यक , शोषित , वंचित , छात्रों , नौजवानों , किसानों , महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को सरकार विरोधी निति बताते हुए पीडीए के बारे में बखूबी चर्चाएं की।

अपने वक्तव्य में पीडीए के चर्चा के साथ उन्होंने संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि संविधान ही एक ऐसी ग्रंथ है जो देश के समस्त नागरिकों को समान रूप से आज़ादी का अधिकार देती है।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. नेता विरोधी दल विधानसभा उत्तर प्रदेश एवं मा. विधायक इटवा माता प्रसाद पांडे जी रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post