सिद्धार्थ नगर – कार्यवाही के इंतेज़ार में खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियां , सीज किया जाए कि छोड़ दिया जाए साहब के आदेश का इंतजारी है

गुरु जी की कलम से
बढ़नी, सिद्धार्थनगर । ढे़बरुआ थाना क्षेत्र के चंरनगहवा नदी के पुल के पास से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी लेकर के जा रहे थे की ईसी बीच‌ एक अधिकारी उन्हें पकड़ करके ढे़बरुआ थाने में खड़ा करवा दिया।

समाचार लिखे जाने तक  मिट्टी लदा हुआ ट्रैक्टर ट्राली ढे़बरुआ थाने में खडी है।  इस संबंध मैं लोगों का कहना है कि साहब के आदेश के इंतजार है उनके आदेश के बाद ही कुछ कार्रवाई हो पाएगी ।
साहब के निर्णय के बाद ही स्पष्ट होगा कि उक्त ट्रैक्टर ट्रालियां सीज होगी या फिर छोड़ दी जाएगी ।

लोगों का कहना है कि मिट्टी खनन के लिए बकायदे परमिशन लिया गया है इस परमिशन के आधार पर मिट्टी के खुदाई हो रही थी कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जिस जगह से मिट्टी खुदाई कार्य के लिए परमिशन लिया गया था उसी से सेट हए दूसरे गाटे  में मिट्टी की खुदाई की गई।

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आज भी दोनों ट्रैक्टर ट्रालियां कोतवाली ढेबरूआ  परिसर में खड़ी है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post