Skip to content

Kapilvastupost
बांसी नगर पालिका के मुहल्ला रानी लक्ष्मीनगर में समाजवादी पीडीए जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी की बूथ पर चलाए जा रहे पीडीए चौपाल में और तेजी लाने को लेकर रणनीति बनाई गई और जिम्मेदारी सौंपी गई।
चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व चेयर मैंन बांसी एवं समाजवादी के वरिष्ट नेता मोहम्मद इदरीश राईनी उर्फ पटवारी ने लोगों को संबोधित करती हुई कहा कि भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर विफल है। और 2027 का विधान सभा चुनाव फतह करने में पीडीए चौपाल की अहम भूमिका होगी ।
उन्होंने कहा कि सरकार राम के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है और देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम कर रही है।
आज देशमें महंगाई चौपाल को संबोधित करते पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इदरीश राईनी व उपस्थिति लोग सरकार राम के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है।
बेरोजगारी भ्रष्टाचार और किसानों की बदहाली पर सरकार बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ो दलितों के आरक्षण के साथ-साथ बाबा साहब का संविधान भी खतरे में है। समाज में सभी वर्गों के सम्मान और बराबर हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि कहा समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना के आधार पर सबको बराबर का सम्मान व अधिकार के साथ-साथ सामाजिक न्याय की बात करती जन विरोधी सरकार को उख फेंकने के लिए हम लोग बूथ स्तर पीडीए चौपाल के माध्यम से जना को जागरुक कर इस जन विरो सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
चौपाल के दौरान मोहम्मद इद्रीश पटवारी, कपिल दे सब्बू खान, पवन कुमार याद बुधीराम, मैनू, पवन कुमार याद दिल्लू, गोलू मेकरानी, मुन्ना पां सारिक खान, अलीम खान, अज़ खान, सृताजलि, सालिक, निव यादव, परलाहद, साकिरसिरत अली, राम निवास, गणेश दत्ता, के त्रिपाठी मैनु, अलीम खान, मूवीन ख सहित आदि लोग मौजूद रहे ।