शिक्षक सभा के माध्यम से जनचौपाल में गूंजा समाजवाद, पी.डी.ए. को मजबूत करने का लिया संकल्प

गुरु जी की कलम से 

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर बढ़नी डाक बंगला में “पी.डी.ए.” की शिक्षक सभा के माध्यम से “जनचौपाल” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक समाज सहित विभिन्न समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं की जोरदार भागीदारी रही।

कार्यक्रम में शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष श्री आर. वी. चौधरी, सभासद निज़ाम अहमद, पूर्व अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष श्री मो. इब्राहिम, जनाब शकील शाह, डॉ. प्रकाश चौधरी, संचालक श्रीवास्तव जी, पूर्व सभासद श्याम देव यादव, जनाब महबूब खान, जनाब जावेद खान, गयासुद्दीन खान, अलीम भाई, अभिषेक सहित सम्मानित शिक्षकगण मौजूद रहे।

जनचौपाल में वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और पी.डी.ए. (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को संगठित करने के महत्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।

शिक्षक सभा के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को समाजवादी विचारधारा से जोड़ना तथा आगामी चुनावों में पार्टी को सशक्त बनाना था। उपस्थित सभी शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर शिक्षक समाज ने शिक्षा और सामाजिक न्याय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी अपनी राय रखी और सरकार से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। कार्यक्रम का संचालन श्रीवास्तव जी ने किया। अंत में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने और जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का दृढ़ संकल्प लिया।

यह जनचौपाल समाजवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Open chat
Join Kapil Vastu Post