बढ़नी – लाखों की नगदी के साथ लाखों रुपए जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते अंदर कमरे में घुसे चोर, चोरी की घटना को अंजाम देकर हुए फरार

गुरु जी की कलम से
बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी वार्ड नंबर-1अबेडकर में मुड़िला पोखरे के पास बने एक मकान में बुधवार की बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें लाखों रुपए नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गये है।

पीड़ित परिवार को गुरुवार सुबह मालूम होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, साथ ही लिखित तहरीर ढेबरुआ थाने पर देकर कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित महिला कमला देवी पत्नी प्रेम-चन्द शर्मा सकिन वार्ड नंबर-1 अम्बेडकर नगर पंचायत बढ़नी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक- 19 फरवरी 2025 दिन बुधवार की रात वह रोजाना की तरह अपाने घर पर अपने बेटे अंकित व बहू मोनी शर्मा के साथ कमरे में सोने चली गई थी। उसका पति बाहर किसी काम से गये हुए थे। पीड़िता सुबह जब सोकर उठी तब उसका दरवाजा बाहर से बन्द था।

जब उसने वेटे को आवाज दी तो वह उठ कर दरवाजा खोला तो देखा कि जिसमे उसकी ननद सोई थी वह भी दरवाजा बाहर से बंद था।

तब शंका होने पर घर का मेन दरवाजा देखा तो जिसमें मेरे परिवार का क़ीमती सामान आलमारी में रखा हुआ था। उसका भी दखाजा खुला था तो देखा कि आलमारी टूटा है। और सारा समान बिखरा हुआ पड़ा है।

जब चेक किया तो आलमारी में रखा एक जोड़ी पायल एक गले के सोने का चैन , दो नाक की खील , एक जोड़ी कान का झुमका, एक सेट मेरी बहू का कान की बाली ,एक सेट मंगलसूत्र ,ननद का एक जोड़ी पायल, मारवाड़ी नथुनी, सोने की बिंदियां व करीब लाखों रुपए नगदी सहित चोर लेकर फरार हो गये है।

जिसकी सूचना डायल 112 पर देते हुए लिखित तहरीर ढेबरुआ थाने पर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
उक्त संबंध में ढेबरुआ थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है इसमें परिवार के लोगों का भी हाथ हो सकता है। शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post