Skip to content

kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने लखनऊ के विधानसभा भवन में मंत्री रविन्द्र जायसवाल के कार्यालय कक्ष में ही मंत्री दया शंकर सिंह से बुधवार को शिष्टाचार भेंट मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनका स्नेह आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान मंत्री कार्यालय कक्ष से विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा शोहरतगढ़़ क्षेत्र के शोहरतगढ़ में बस डिपो हेतु मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करवाया। वहीं मंत्री दया शंकर सिंह ने तत्काल जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ0 राजा गणपति आर0 को फोन कर जमीन मुहैया कराने हेतु आदेशित किया। साथ ही कहा कि जनकल्याण में हो रहे कार्य हेतु विलम्ब नहीं किया जायें।
इसके साथ ही मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा विधायक विनय वर्मा को बताया गया है कि हमारे शोहरतगढ़ में पुरनिर्माण निबन्धन कार्यालय हेतु भी आपका जल्द ही पैसा निर्गत कर दिया जायेगा, जो बिल्कुल अन्तिम चरण में है। विधायक विनय वर्मा ने
अपने क्षेत्र शोहरतगढ़़ की समस्त जनता की ओर से दोनों मंत्रियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि दोनों मंत्रियों के आशीर्वाद से तथा विधायक विनय वर्मा के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ में विकास कार्यों की शृंखला में कई कार्य सुनिश्चित हुए हैं।