Skip to content

डीएम ने जांच समिति में संबंधित तहसील के एसडीएम को अध्यक्ष, अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को सचिव नामित किया है, जबकि संबंधित थानाक्षेत्र के एसएचओ को भी नामित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में 182 निजी अस्पताल व 73 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं।
Kapilvastupost
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिले भर में फर्जी अस्पताल, गांव की गलियों में बसे झोला छाप डॉक्टरों , फर्जी पैथोलॉजी सेंटरों और अल्ट्रा साउंड सेंटरों की भरमार है ऊपर से अस्पताल के बोर्ड पर जिस डॉक्टर का नाम होता है वह अमूमन अस्पताल में नहीं होता है मीडिया रिपोर्टों का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया है।
डीएम ने जनपद भर में बिना पंजीकरण के अवैध तरीके से संचालित नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की तलाश करने के लिए जांच का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक स्तर पर जांच समिति गठित की है। यह समिति माह में दो दिन जांच अभियान चलाएगी।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम पर जनपद भर में अवैध तरीके से बिना पंजीकरण के निजी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड का धंधा बेरोकटोक फल-फूल रहा है। इन अस्पतालों में मरीजों की मौत के बाद भी जिम्मेदारों का कलेजा नहीं पसीज रहा है। इस कारण हर मामले में डीएम को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। डीएम डॉ. राजा गणपति आर के हस्तक्षेप से मुख्यालय पर संचालित एपेक्स हॉस्पिटल के विरुद्ध केस दर्ज हो सका है।
यही हाल पीसीपीएनडीटी का भी है। खुनियांव क्षेत्र बढ़या पीएचसी के सामने पैथालॉजी की आड़ में अवैध तरीके से पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। यहां भी डीएम के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लोगों की जान से हो रहे खिलवाड़ पर kapilvastupost ने स्वास्थ्य विभाग को घेरा था जिसका डीएम ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निजी अस्पतालों, क्लीनिक, पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
डीएम- सीएमओ को भेजनी होगी रिपोर्ट डीएम ने गठित जांच समिति को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में टीम के साथ निजी अस्पतालों, क्लीनिक, पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्रों का माह में दो बार निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान संबंधित ब्लॉक सीएचसी-पीएचसी के अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट तत्काल सीएमओ को उपलब्ध कराएंगे। इसकी प्रति डीएम को भी प्रेषित करेंगे।