Skip to content

नवरंगी यादव / मिश्रौलिया
स्थानीय क्षेत्र के बारिकपार न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत मधवापुर कला में बीते नवंबर माह में प्रधान की मृत्यु हो जाने से नियमानुसार दिनांक 19 फरवरी 2025 प्रधान पद चुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी जिस पर प्रशासन की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ ।
कुल मतदाता 2326 है चुनाव के लिए कुल चार बूथ बनाए गए थे। वैसे दोपहर डेढ़ बजे तक 45%प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिस का रिपोर्ट सनशाइन समय संवाददाता मिश्रौलिया- बांसी सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया था। मतदान स्थल पर मिश्रौलिया थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के देखरेख में चुनाव भी संपन्न हुआ था।
उक्त चुनाव की गणना आज दिनांक 21फरवरी2025 दिन शुक्रवार को खुनियांव ब्लॉक के प्रांगण गणना भी संपन्न हुआ।
गणना लगे कर्मचारियों द्वारा सकुशल गणना संपन्न भी हुआ।
उप चुनाव कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।
जिसमें 2326 कुल मतदाताओं की संख्या है उसमें से 1230लोगा द्वारा मतदान किया गया था। *नार्मल पुत्र ईनल* द्वारा अपने प्रतिद्वंदी को 119 वोट से पराजित किया। कुल 633 नार्मल वोट प्रकार विजय पताका लहरा दिए।नार्मल पुत्र ईनल का चुनाव चिन्ह कार अपने प्रतिद्वंदी रेशमा पत्नी ब्रह्मानंन्द से 119वोट अधिक प्राप्त कर चुनाव चिन्ह कोट को पराजित किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित होकर प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वकील,
राम बरन, अफजल ,हुसैन, अर्जुन,संजय पासवान, मन्नू,अशोक कुमार आदि ग्रामीणों द्वारा बधाई दिया गया।