Skip to content

Kapilvastupost
शुक्रवार को शिवपति इण्टर कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता और शिक्षा के सार्वभौमिकरण, बच्चों को बुनियादी शिक्षा बेहतर बनाने के लिए हमारा आंगन ,हमारे बच्चे (उत्सव) कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उत्सव कार्यक्रम में शोहरतगढ़ क्षेत्र के 38 को लोकेटेड स्कूलों के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षकों व निपुण बच्चों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक संसाधन केन्द्र अंतर्गत क्षेत्र के आंगनबाड़ी कोलोकोटेड स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर तीन से छः साल तक के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन कर नौनिहालों का भविष्य संवार सकते हैं। बालविकास पुष्टाहार व बेसिक शिक्षा विभाग के आपसी समन्वय से बुनियादी शिक्षा को मजबूती हासिल होगी।
बीइओ संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और अभिभावकों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निपुण लक्ष्यों और मूलभूत साक्षरता के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है।
कार्यक्रम में बुनियादी शिक्षा, शत प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति, निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति तथा प्री प्राइमरी शिक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने किया।
इस दौरान शिवपति इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, मुख्य सेविका मालती देवी, मंजू भारती, डॉ हेमंत राज उपाध्याय, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, मनोज यादव, कल्पना, आशिक रजा खान,पप्पू यादव, अम्बरीश श्रीवास्तव, मोहम्मद नैयर सिद्दीकी, दीपक वर्मा, शशि कुमार यादव, विनीत मिश्रा, हाजरा खातून, फिरोज अहमद, अष्टभुजा प्रसाद, लाल बहादुर, आशा वर्मा, आनंद प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।