तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर महिला की मौत

Kapilvastupost

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां जनपद मुख्यालय के ज्योति चित्र मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और बाईक पर सवार महिला को रौदते हुए आगे निकल गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।

तो वही उसके पति सहित एक अन्य हल्के रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को कस्टडी में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

दुर्घटना में मृतका रीमा देवी उम्र 25 के पति अर्जुन शर्मा ने बताया कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के महदेवा के रहने वाले हैं और यहां आधार संशोधन कराने आए थे लेकिन काम नही हौआ तो घर वापिस जा रहे थे ।

जैसे ही ज्योति टाकीज के बगल पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर रोड चढ़ रहे थे कि अचानक एन एच 28 से शहर के अंदर की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाईक सहित गिर पड़े और उनकी पत्नी रीमा दूर जा गिरी ।

जिससे वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन ट्रक ड्राइवर रुकने के बजाय हमारी पत्नी को रौदते हुए आगे निकल गया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

पीड़ित ने बताया कि उनकी दो वर्ष की एक बच्ची है जिसके सर से मां का साया उठ गया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post