एडीजी गोरखपुर जोन ने किया नोमेंस लैंड का दौरा,बॉडर की गतिविधियों से हुए वाकिफ

गुरू जी की कलम से

बढ़नी सिद्धार्थनगर
भारत नेपाल सीमा के बढ़नी कस्बे के नेपाल जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नो मेंस लैंड का दौरा कर एडीजी गोरखपुर जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने बॉडर पर हो रहे गतिविधियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बढ़नी कस्बे में शनिवार को गोरखपुर जोन के एडीजी डॉ के एस प्रताप कुमार पहुंचे जहां उन्होंने नो मेंस लैंड के भारत नेपाल सीमा पर पहुंच कर सीमा का मुआयना किया,उन्होंने बॉडर के पिलर के नजदीक पहुंच कर नोमेन्स लैंड की गतिविधियों से वाकिफ हुए,इस दौरान उन्होंने मौके पर कस्टम के अधिकारियों से बात की एवं उनसे आने जाने वाले वाहनों एवं समानों के संबंध में जानकारी की,कस्टम चेकपोस्ट एवं उनके नजदीक के गेट इत्यादि को उन्होंने बारीकी से देखा।इसके बाद उन्होंने एसएसबी के अधिकारी रामदास जी एवं इंस्पेक्टर अंकित सिंह से भी बातचीत किया और सीमा सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की,

उन्होंने एसएसबी द्वारा सीमा पर कस्बाई क्षेत्र में चेकपोस्ट,सुरक्षा संबंध में अधिकारियों से जानकारी हासिल की,बॉडर क्षेत्र में सुरक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्होंने सघन जानकारी मौके पर उपस्थित अधिकारियों से लिया।इस दौरान उन्होंने एडिशनल एसपी सिद्धार्थ से आबादी से सटे सीमा क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

सीमा सुरक्षा के संबंध में निगरानी एवं सतर्कता के संबंध में सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों से भी उन्होंने चर्चा किया।

एसएसबी,कस्टम एवं पुलिस बल के अधिकारियों के साथ उन्होंने सीमा की सुरक्षा का भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया,जायजा लेने के बाद एसएसबी कैंप के अंदर उन्होंने एसएसबी के जवानों के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
इस दौरान, डीआईजी दिनेश कुमार ,पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन,एडिशनल एसपी सिद्धार्थ,थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह,थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय,एसएसबी के अधिकारी रामदास,इंस्पेक्टर अंकित सिंह,चौकी प्रभारी अमला यादव,कस्टम से कस्टम इंस्पेक्टर उमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post