सिद्धार्थ नगर – शादी शुदा महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप

Kapilvastupost

बांसी तहसील के गोल्हौरा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा दलित महिला(45) को शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर गैंगरेप करने के मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन की तलाश में जुटी हुई है।

आरोपित शिवसागर पुत्र रामफेर क्षेत्र के ही ग्राम डड़वा ढड्ढी गांव का निवासी है। उसके व उसके पिता व दो अन्य के खिलाफ राज्य महिला आयोग की पहल पर गोल्हौरा पुलिस ने गुरुवार को धारा 376डी, 323, 504, 506, 342 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी थी।

महिला का पति बाहर रहता है। महिला का आरोप है कि एक वर्ष पहले शिवसागर शादी का झांसा देकर पिपरा करीम गांव निवासी एक व्यक्ति के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे नशे की दवा खिलाकर बस्ती से पूना अपनी बहन के घर में आठ महीने जबरन रखा। जहां उसके सहयोगियों ने रेप किया।

आठ महीने बाद वहां से वह किसी तरह निकलकर अपने मायके पहुंची थी। थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post