सिद्धार्थ नगर – समाजवादी सरकार के फैसले जमीनी स्तर पर असरदार थे – इदरीश पटवारी

आज रविवार को बंसी कसबे के प्रताप नगर (पूरबौला)में समाजवादी PDA जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कि संख्या में आम जनमानस व समर्थकों कि भीड़ में वर्तमान सरकार की तानाशाही से परेशान लोगों ने 2027 के आगामी चुनाव में बी जे पी शाशन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया | 

kapilvastupost 

इस दौरान चौपाल को संबोधित करते हुवे कहा मौजूदा शासन लोगों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव कर रहा है उसे आम जनता से जुड़े मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है उसे सिर्फ चुनाव जीतने में और सत्ता पर कब्ज़ा बनाये रखने से मतलब है |

आज  बीजेपी सरकार में सवाल उठाना  अपराध हो गया है  देश में लोकतंत्र की पहचान जनता की आवाज़ और उसकी स्वतंत्रता से होती है, लेकिन मौजूदा सरकार में यही आज़ादी  खतरे में है। आज अगर कोई नागरिक सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाता है, तो उसे या तो देशद्रोही करार दिया जाता है या फिर सरकारी एजेंसियों के निशाने पर ले लिया जाता है।

पत्रकारों की गिरफ़्तारी, सोशल मीडिया पर बढ़ती सेंसरशिप और विपक्षी नेताओं पर हो रही कार्रवाई इस डर को और बढ़ा रही है। हर उस आवाज़ का गला घोंटने को तैयार हो जो बी जे पी के नेताओं से सवाल करते हैं |

लोकतंत्र में जनता को सरकार से सवाल पूछने और उसकी जवाबदेही तय करने का अधिकार होता है। लेकिन बीते कुछ सालों में देखा गया है कि जो भी सरकार की आलोचना करता है, उसके खिलाफ जांच एजेंसियों को लगा दिया जाता है। चाहे वह कोई सामाजिक कार्यकर्ता हो, विपक्षी नेता हो या फिर कोई आम नागरिक—हर किसी को किसी न किसी तरह से दबाने की कोशिश हो रही है।

कुछ महीने पहले पत्रकारों की गिरफ़्तारी और सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई यह दिखाती है कि सरकार आलोचना सुनने को तैयार नहीं है। पुलिसिया दमन करवाती है |

उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुवे कहा कि सरकार लोकतंत्र को कुचलकर तानाशाही की ओर बढ़ रही है।अब सवाल पूछना भी अपराध बन गया है। सरकार से जवाब मांगना लोकतंत्र की आत्मा है, लेकिन आज जो भी सरकार से सवाल पूछता है, उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है।

अगर जनता से उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छिनने लगे, अगर सरकार से सवाल पूछना अपराध बन जाए, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। लोकतंत्र तभी बच सकता है जब जनता बिना किसी डर के अपनी राय रख सके और सरकार को जवाबदेह बना सके।

चौपाल को संबोधित करते एक एनी नेता ने कहा सरकार जनता की आवाज़ दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जो भी विरोध में बोलता है, उस पर झूठे केस लगा दिए जाते हैं |

Open chat
Join Kapil Vastu Post