Skip to content

nizam ansari
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक द्वारा शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के मलगहिया में PDA जनपंचायत का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार के गलत नियत और गलत नीतियों से PDA के लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है l
इस सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है l श्री पाठक ने कहा भाजपा देश को बांटकर सत्ता सुख भोग रही है l इस सरकार में गरीब , मजदूर सहित समाज का हर वर्ग परेशान है l युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है महंगाई के बोझ तले जनता दबती चली जा रही है l
बिजली के फर्जी बिलों की वजह से जनता में भारी असंतोष एवं रोष है l भाजपा की सरकार आरक्षण को छीन लेना चाहती है और रोजगार के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है l जनता श्री अखिलेश यादव जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है l
बाबा साहब का अपमान करने वालों के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे और ये देश संविधान से चला था संविधान से ही चलेगा l समाज में वर्गीकरण करने वालों को जनता आने वाले समय में माकूल जवाब देने जा रही है l
श्री अखिलेश यादव जी PDA समेत हर जाति वर्ग के नेता हैं निश्चित तौर पर श्री अखिलेश यादव जी के साथ हर वर्ग जुड़ने को तैयार है l कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव राम ने किया l
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए श्री अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया l कार्यक्रम में स पा वक्ता गणेश ने संबोधित करते हुए कहा कि आम जनमानस में भाजपा के द्वेषपूर्ण रवैए से भारी असंतोष है l
कार्यक्रम के दौरान मजहर , गणेश BDC , फिरोज,पांडेय , शमशेर अहमद , शरिक, चिंकू , अजीत चौधरी, बरसाती, सुग्रीम सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे l