Skip to content

nizam ansari
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौलाना आज़ाद पी.जी. कॉलेज बायताल में रविवार को कॉलेज की रजत जयंती के अवसर पर कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय कमाल यूसुफ मलिक की स्मृति में “कमाल यूसुफ मलिक स्मृति द्वार” का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने द्वार का शिलान्यास किया।
कमाल यूसुफ मलिक: शिक्षा और समाजसेवा के अग्रदूत
स्वर्गीय कमाल यूसुफ मलिक न केवल एक शिक्षाविद् थे बल्कि समाजसेवा में भी उनका उल्लेखनीय योगदान था। वे समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के संघर्षों के साथी थे और शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनका उद्देश्य सिर्फ़ शिक्षा का प्रसार करना था, न कि इसे व्यवसाय बनाना।
शिलान्यास समारोह में पूर्व नगर पालिका परिषद् सिद्धार्थ नगर के चेयरमैन ज़मील सिद्दीकी ने कहा, स्वर्गीय कमाल यूसुफ मलिक ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। वे हमेशा समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित करने के पक्षधर थे ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। लेकिन आज की भाजपा सरकार शिक्षा को सीमित कर जनता को अपने अधिकारों से वंचित रखना चाहती है। इससे देश के भाईचारे को भी खतरा है।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता को शिक्षित करने के बजाय गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि लोग शिक्षित होंगे तो वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे, और भाजपा सरकार यही नहीं चाहती।
इस अवसर पर जमील सिद्दीकी, इरफान मलिक, मलिक इकबाल यूसुफ, गुफरान मलिक, नदीम अहमद, काजी महमूद, काजी नियामतुल्लाह, हरि पेशकार दूबे, दिनेश पांडेय, ताकीब रिज़वी, अशोक श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, डॉ. आफाक, सलमान मलिक, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षाविद् और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीराम ने की, जबकि संचालन घिसयावन यादव ने किया।