महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवालों में घिरी सरकार दूर भाग रही है – शकील शाह

गुरु जी की कलम से

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर जनता में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी अपने चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सरकार पर हमलावर हैं और जनता के साथ मिलकर जवाब मांग रहे हैं।

शोहरतगढ़ विधानसभा के खड़कुइयां ग्राम में अयोजित पी डी ए चौपाल में समाजवादी पार्टी के नेता शकील शाह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा खाद्य पदार्थों, ईंधन और दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ा है। पेट्रोल-डीजल से लेकर सब्जियों और दालों तक के दाम आसमान छू रहे हैं। आम नागरिक है अपनी जरूरतें पूरी करने में असमर्थ होते जा रहे हैं।

देश में बेरोजगारी दर चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में आए आंकड़ों के अनुसार, युवा वर्ग को नौकरियां मिलने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। सरकारी भर्तियों में देरी और निजी क्षेत्र में रोजगार के सीमित अवसरों ने हालात को और गंभीर बना दिया है।

सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। ग्रामीण इलाकों में अभी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। साथ ही, उच्च शिक्षा की बढ़ती लागत के कारण कई होनहार छात्र आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिल रही है। कई जगहों पर दवाइयों और डॉक्टरों की उपलब्धता नहीं होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां इलाज महंगा होने के कारण गरीब वर्ग प्रभावित हो रहा है।

विपक्षी दलों ने इन मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विपक्षी नेता सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर कब तक जनता इन समस्याओं से जूझती रहेगी?

Open chat
Join Kapil Vastu Post