

आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के सालाना कनेक्शन्स मीट में नौवें इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का ऐलान हुआ। दिल्ली में आयोजित समारोह में यश भारती विभूषित, समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा मशाल को कनेक्टिंग एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- शोहरतगढ़ – शोहरतगढ़ में ZF मोबाइल पॉइंट व रिपेयरिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन , ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने का वादा
- महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवालों में घिरी सरकार दूर भाग रही है – शकील शाह