शोहरतगढ़ – शोहरतगढ़ में ZF मोबाइल पॉइंट व रिपेयरिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन , ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने का वादा

nizam ansari 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर: नगर पंचायत शोहरतगढ़ के गड़ाकुल में ZF मोबाइल पॉइंट व रिपेयरिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन प्रसिद्ध सर्जन डॉ. मो. सरफराज अंसारी के कर-कमलों द्वारा किया गया।

इस मोबाइल सेंटर में सभी ब्रांड्स के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं, साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए कुशल तकनीशियनों द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग की भी सेवा दी जा रही है। इसके अलावा, मोबाइल के सभी प्रकार के स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।

उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों और बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ZF मोबाइल पॉइंट व रिपेयरिंग सेंटर से क्षेत्र के लोगों को अब मोबाइल खरीदने और मरम्मत कराने व रिचार्ज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

ZF मोबाइल सेंटर के संचालकों ने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने का वादा किया और कहा कि वे उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और उचित कीमत पर उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान रवि अग्रवाल ,  जीशान , डॉ शादाब अन्सारी , मो एजाज़ ansari , सलमान इदरिशी साईट गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
04:03