Skip to contentkapilvastupost
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपुर उर्फ गुलरी निवासी राम नरेश विश्वकर्मा पुत्र रामदेव ने पुलिस चौकी बढ़नी पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर में दवा कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी गया था।
दवा करा कर लौटते समय नगर पंचायत बढ़नी स्टेशन रोड पर सड़क किनारे सूरज डिस के सामने अपनी मोटरसाइकिल BAJAJ CT 100 UP 55 S 2590 गाड़ी खड़ी करके अपनी पत्नी के साथ कुछ घरेलू सामान खरीदने चला गया था ।
सामान खरीद कर लौटने के बाद देखा तो बाइक उस स्थान पर नही मिली । वहां पर मौजूद आसपास के लोगों से पूछा तो गाड़ी के बारे में कोई कुछ नहीं बता सका । जिससे गाड़ी गायब होने की सूचना पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र पुलिस चौकी बढ़नी पर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।