समृद्धि नारी बनने के लिए महिलाओं में वित्तीय समझदारी बहुत ही जरूर जरूरी है – दानिश खान 

गुरु जी की कलम से / बढ़नी सिद्धार्थनगर
भारतीय रिजर्व बैंक  वित्तीय समावेशन विकास विभाग लखनऊ वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 वित्तीय समझदारी समृद्धि ना री  स्लोगन के तहत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सिद्धार्थ नगर शाखा बढ़नी में आज दिनांक 28 2 25को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के अंतर्गत बैंक ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग संबंधित जानकारी दी गई |

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सिद्धार्थ नगर शाखा बढ़नी के प्रबंधक दानिश खान ने उपस्थित  ग्राहकों को समझाते हुए कहा कि आप अपना आधार  किसी भी अपरिचित व्यक्ति से साझा न करें एटीएम कार्ड किसी भी व्यक्ति से साझा ना करें यूपीआई करते समय बहुत ही सतर्कता बरते जिससे आपके खाते की गोपनीयता बनी रहे|

महिलाओं को बचत करने के लिए प्रबंधक द्वारा प्रोत्साहित किया गया नेट बैंकिंग करते समय की जाने वाली सतर्कता के बारे में भी लोगों को बताया गया और साथ ही साथ एफ डी फिक्स्ड डिपॉजिटऔर आर डी रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया|

ग्राहकों को सतर्कता और गोपनीयता  के बारे में शाखा प्रबंधक दानिश खान द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई और ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के बचत करने के बारे में  प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर बैंक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे है|

Open chat
Join Kapil Vastu Post