जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने किया नाजिर सदर श्री रमाकांत पाठक का सम्मान, 37 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। जनपद में अपनी 37 वर्षों की गौरवपूर्ण सेवा देने के बाद नाजिर सदर श्री रमाकांत पाठक सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्ट्रेट और तहसीलों के अधिकारी-कर्मचारी भावुक हो उठे।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने श्री पाठक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि “उन्होंने कलेक्ट्रेट को अपने घर की तरह संभाला और सदैव समर्पण भाव से कार्य किया। वे प्रतिदिन 16 से 18 घंटे कार्यरत रहकर अपनी जिम्मेदारियों को मुस्कुराते हुए निभाते रहे। कलेक्ट्रेट भवन की सुंदरता और वहां हुए विकास कार्यों में उनका अमूल्य योगदान रहा, विशेष रूप से फसाड लाइटिंग कार्य में।”

अपर जिलाधिकारी उमाशंकर को भी दी गई भावभीनी विदाई

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर के सेवानिवृत्त होने पर भी जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने अपने कार्यकाल में कलेक्ट्रेट के विकास और प्रशासनिक सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में विभिन्न तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी (EO), कलेक्ट्रेट स्टाफ व सेवानिवृत्त अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर नायब नाजिर डुमरियागंज अजय कुमार पाठक, सागर पाठक, SDM डुमरियागंज संजीव दीक्षित, SDM श्रीमती प्रियंका चौधरी, SDM ललित मिश्रा, SDM इटवा कुणाल, SDM नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्या, SDM शोहरतगढ़ राहुल सिंह, SDM शशांक शेखर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री रमाकांत पाठक और श्री उमाशंकर के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Open chat
Join Kapil Vastu Post