प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ज़फ़र आलम ने रमज़ान को लेकर की विशेष अपील
kapilvastupost
प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ज़फ़र आलम ने रमज़ान के पाक महीने को लेकर क्षेत्रवासियों से सौहार्द और एकता बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रमज़ान आत्मसंयम, इबादत और जरूरतमंदों की मदद करने का महीना है, जिसमें हमें विशेष रूप से गरीबों और बेसहारा लोगों की सहायता करनी चाहिए।
ज़फ़र आलम ने प्रशासन से अनुरोध किया कि रमज़ान के दौरान साफ-सफाई, बिजली-पानी की उचित व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस पाक महीने में धैर्य और भाईचारे की भावना को बनाए रखें।
इसके अलावा, उन्होंने बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने और मिलावटी सामान पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की भी मांग की।
ज़फ़र आलम ने सभी धर्मों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और धार्मिक सौहार्द को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमज़ान सिर्फ रोज़े रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा महीना है जो हमें संयम, दया और परोपकार का संदेश देता है।
उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि मस्जिदों और इफ्तार कार्यक्रमों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, रमज़ान के दौरान बिजली कटौती न होने और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी मांग की।
फाइल फोटो