सिद्धार्थ नगर – स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारीयों ने प्राइवेट अस्पताल पैथोलोजी सेंटरों की जाँच में मैक्स हॉस्पिटल व सिटी क्लिीनिक बिना पजीकरण के पाए गए

kapilvastupost 

जनपद में फैले स्वास्थ्य माफियाओं के फैले जाल को लेकर आम आदमी सहित सर्कार के राजस्व की हानि और स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे सवालों को लेकर डी एम डॉ राजा गणपति आर के कड़े निर्देशन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग जाग चूका है इसी कड़ी में  एसडीएम कुणाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को निजी अस्पतालों व पैथोलॉजी सेंटर पर सघन छापेमारी की।

इस दौरान मैक्स हॉस्पिटल व सिटी क्लिीनिक बिना पंजीकरण के अवैध से संचालित पाया गया। दोनों अस्पतालों में मरीज भी भर्ती थे। स्वास्थ्य टीम ने नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी एसडीएम के साथ सबसे पहले नोबेल हॉस्पिटल पर पहुंचे। जांच के दौरान हॉस्पिटल का पंजीकरण मिला, लेकिन मौके पर चिकित्सक मौजूद नहीं थे।

मैक्स हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया। इस अस्पताल पर एक महिला की सर्जरी की गई थी। संचालक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया है। इसके बाद टीम सिटी क्लीनिक पर पहुंची। यहां पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। यहां प्लास्टर किया मरीज भर्ती पाया गया।

टीम इंडियन पैथालोजी पर पहुंची तो वह बंद मिला। टीम ने पैथोलॉजी के बाहर रजिस्ट्रेशन कराने का नोटिस चस्पा किया। साथ ही सभी अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी करते हुई जवाब तलब किया है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post