बिजली की शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

गुरु जी की क़लम से

बढ़नी सिद्धार्थनगर

ढे़बरुआ तिराहे पर स्थित किराने की दुकान अग्रहरि किराना स्टोर में बीतीरात दि:-02/03/2025 को बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखो का नुकसान होने के संबंध में दुकान मालिक प्रिंस अग्रहरि ने कोतवाली ढेबरूआ में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना के संबंध में दुकान मालिक प्रिंस अग्रहरि ने बताया कि मैं दुकान बन्द करके अपने घर चला गया, तकरीबन 9:30 बजे रात को हल्ला मचने पर मुझे ज्ञात हुमा, कि मेरे किराने की दुकान में आग लग गई हैं।

वहाँ पहुंचने पर देखा तो मेरी दुकान जल रही थी तथा धुआं उठ रहा था, परिवार के सदस्यों की मदद लेकर किसी तरह दुकान का सटर उठाया तो पता चला आग शार्ट सर्किट “से लगी थी, दुकान का सामान जल चुका था, दुकान में रखा व्यापारी को तगादा देने के लिए रूपया भी जल कर खाक हो गया, किसी तरह अगल-बगल वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post