जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण किया

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर 04 मार्च 2025/ जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। विनय कुमार, प्रधान सहायक अनुपस्थित पाये गये जिसपर जिलाधिकारी द्वारा एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात पुष्टाहार के प्राप्त/वितरण रजिस्टर दिखाने को कहा सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि रजिस्टर प्रधान सहायक के पास है।

जिलाधिकारी द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, पोषण ट्रैकर, सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन आदि की जानकारी प्राप्त किया गया। सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर द्वारा स्पष्ट जवाब न दे पाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीडीपीओ व ब्लाक कोआर्डिनेटर दिव्यांशी यादव को पोषण ट्रैकर से लाभार्थियों से दूरभाष पर बात कर पोषाहार वितरण की जानकारी प्राप्त करें।

Open chat
Join Kapil Vastu Post