गरीबो की सेवा सबसे बडा धर्म -राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर देश में बडे बडे धर्म गुरू आये जो इंसानियत के लिए अपना सब कुछ नैवछावर कर दिये इन्हीं में से एक हैं राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा जो लगातार जनता की भलाई के लिए सराहनीय कार्य करते आये हैं।

कभी ग्यारह बच्चियों की शादी तो कभी मंदिर मस्जिद में हजारों लाखों दान व कभी स्कूलों कल्म कापी व बैग डिजिटल पढ़ाई के लिए सिलेट टीवी।

उन्हीं में से आज नगर पंचायत बिस्कोहर के भरौली में एक गरीब विधवा महिला के घर पर गये उसके पति का म्रत्यु हो गया था।महिला के पास क्रिया क्रम के लिए पैसा नही था।

राजेश अवस्थी वहां गये और महिला को पचास हजार रूपए नगद देकर उसका मान बढाया।और पैसा देने का वादा किया। राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा ने मीडीया बताया की मैं ऐसे तमाम सराहनीय कार्य करता रहता हूं में जल्द ही कुछ निर्धन बेटियों की शादी करवाऊंगा।

इससे मुझे काफी संतुष्टी मिलती है।कालिया बाबा का जिले में काफी चर्चा हैं।

Open chat
Join Kapil Vastu Post