शोहरतगढ़ में विकास को नई गति: 6 सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति

Kapilvastupost

लखनऊ में आज माननीय मंत्री, राज्य कृषि उत्पाद मण्डी, श्री दिनेश प्रताप सिंह जी से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट-मुलाकात की। इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और क्षेत्र को विकसित बनाने के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए छह नए संपर्क मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव उपनिदेशक (निर्माण) श्री सरोज कुमार जी द्वारा विभाग को भेजा गया था।

माननीय मंत्री जी ने इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह सड़कों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इन सड़कों के लिए फंड आवंटन किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यह निर्णय क्षेत्र के नागरिकों की सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार लाएगा और आवागमन को सुगम बनाएगा।

विधायक विनय वर्मा ने कहा मैं माननीय मंत्री जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि उन्होंने शोहरतगढ़ की जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए इतनी शीघ्रता से स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय क्षेत्र की देवतुल्य जनता के लिए विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post