ग्राम सचिवालय रमवापुर में सोशल ऑडिट ग्राम सभा बैठक संपन्न, जन अधिकारों के प्रति जागरूकता पर जोर

Kapilvastupost

मंगलवार को ग्राम सचिवालय रमवापुर में सोशल ऑडिट ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मनरेगा कर्मियों, पेंशन धारकों, ग्राम पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में सोशल ऑडिट टीम के अनुराधा, किसलावती, अमरनाथ, अनिल कुमार पाण्डेय, राम लखन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में पूर्व प्रधान अब्दुर्रहमान, अध्यक्षता कर रहे दिनेश यादव, रोजगार सेवक कुलदीप गिरि, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरि, कोटेदार फारुख और आसिफ, एवं ग्राम पंचायत सदस्य राजाराम, मो. इब्राहिम, रामचंद्र, रामकुमार, शेषराम, भानमती, सेमराही, हाजरा, रुदल, अजहर, बदल चौधरी, करमुल्लाह, चंचल, घममल सहित सभी सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रधान श्री जफर आलम की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनका व्यक्तित्व सदैव मानवता को बढ़ावा देने और जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता रहा है। वे न केवल पंचायत स्तर पर बल्कि तहसील से लेकर जिला स्तर तक जनता के हक और अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे हैं। उनका दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह बैठक ग्रामवासियों के हक और अधिकारों की रक्षा तथा सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Open chat
Join Kapil Vastu Post