Skip to content

kapilvastupost
विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय टेकनार में गुरुवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। छात्र इमरान, शहनाज, अंकुश की टीम ने जैसी करनी वैसी भरनी नाटक पेश किया।
साथ ही साथ शिव शंकर, आफरीन, इरशाद, प्रिंस ने बम बम बोले और प्रीति खुशी मैं हूं बननी पढ़ी-लिखी, इमरान और अंकुश ने कश्मीर जिगर का टुकड़ा, प्रीति और ऋषभ ने जीना है तो पापा शराब मत पीना और लक्ष्मी के आई लव माई इंडिया कार्यक्रम को खूब सराहा गया।
खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने विद्यालय के स्टार परफॉर्मर ऑफ द स्कूल में चयनित छात्र इमरान अंसारी, शालू गुप्ता और शहनाज खातून को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद नैयर सिद्दीकी, लालजी यादव, एआरपी कल्पना, अतिउल्लाह, कृपा शंकर त्रिपाठी, मोहम्मद हारुन, कमला कांत यादव,सुजीत यादव, ममता, बनारसी दास, पल्लवी सिंह, पूर्णिमा, राहुल कुमार, रामखेलावन, आनंद प्रसाद, रामविलास आदि मौजूद रहे।